सालवी एशियन सिख गेम्स के कोच पैनल में शामिल
उदयपुर के मार्शल आर्ट्स प्रशिक्षक मांगीलाल सालवी को एशियन सिख गेम्स में कोच पैनल में शामिल किया गया।
उदयपुर स्वात असोसिएशन के मीडिया प्रभारी मुकुल शर्मा ने बताया कि भारतीय स्वात असोसिएशन के सहसचिव सोहेल खान के अनुसार आगामी दिनों में दिनांक 29 से 31 दिसंबर तक दिल्ली में प्रस्तावित एशियन सिख गेम्स में भारतीय स्वात (फ्रेंच किस बॉक्सिंग) दल के कोच पैनल में उदयपुर के मांगीलाल सालवी का कोच के रूप में चयन किया गया।
यह सूचना मिलते ही उदयपुर के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर छा गई, मां आशापुरा संगठन के संस्थापक चेतन सोनी ने सालवी का मुंह मीठा करा कर खुशी व्यक्त की और सालवी को शुभकामनाएं दी।