संजय को मिस्टर वर्ल्ड अमेरिका में तीसरा स्थान


उदयपुर के मुक्केबाज़ संजय औदीच्य अमेरिक के लॉस वेगास में आज हुई मिस्टर वर्ल्ड अमेरिका फिटनेस खिताब मे भारत की और से शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया है.
संजय ने पूर्व में मिस्टर एशिया मॉडल मेनिया का खिताब अपने नाम किया है व वे एक राष्ट्रीय मुक्केबाज़ भी रह चुके है
©2023, Udaipurwale.com | Z One Network