अनियंत्रित स्कूटी नदी में गिरी, 2 बहनो की मौत
सराड़ा थाना क्षेत्र के बाणा रोड के गोमती नदी पुल पर एक स्कूटी अनियंत्रित हो कर नदी में गिर गई जिससे दो महिलाओं की डूबने से मौत गई.
जानकारी के अनुसार मृतका यशोदा पत्नी परसराम और रेखा पत्नी मनोज जोशी मौसेरी बहने है। घटना के बाद मौके पर पहुँचे ग्रामीणों ने एक शव को निकाला, वही दूसरे की तलाश जारी है.पीड़ित बडगांव (सराड़ा) की ब्यूटी पार्लर संचालिका है, और दुल्हन को तैयार कर के घर लौट रही थी.
ग्राम वासियो के अनुसार, पुलिया पर गड्ढे की वजह से स्कूटी असंतुलित हो गयी और क्योंकि दीवार नहीं होने की वजह से स्कूटी सहित महिलाएं नदी में गिर गयी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस है।दिपक पटेल की रिपोर्ट/उदयपुर न्यूज़