महिला को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में युवक गिरफ्तार
गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने एक महिला को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है.
थानाधिकारी संजीव स्वामी ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गाँव काया फला आमदरी निवासी युवती ने फांसी का फंदा लागा कर आत्महत्या कर दी थी, युवती के पिता ने उसी गाँव के एक युवक पर आरोप लगाया जिसमे युवती से रिश्ता कर सगाई करने आने वाले मेहमानों को आरोपी युवक ने फ़ोन कर धमकाया जिससे वे लौट गए.
युवती के पिता ने आरोप लागाया कि सगाई टूटने के अवसाद में आकर युवती ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी विनोद को गिरफ्तार किया है. प्रकरण में अग्रिम अंनुसंधान जारी है।
टीम सदस्यः- संजीव स्वामी थानाधिकारी, हेड कांस्टेबल गणेश सिंह, रामलाल, भगवतीलाल, दिनेश सिंह मोहनलाल.