पेसिफिक पॉलिटेक्निक कॉलेज में ‘‘करंट सिनेरियो ऑफ माइनिंग इंडस्ट्री‘‘ विषय पर सेमिनार का आयोजन
पेसिफिक विश्वविद्यालय के पेसिफिक पॉलिटेक्निक कॉलेज के माइनिंग संकाय के विद्यार्थियों के लिए ‘‘करंट सिनेरियो ऑफ माइनिंग इंडस्ट्री ‘‘ विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया ।
इस सेमिनार के मुख्य वक्ता हिमांशु शर्मा (खान एवं भू विज्ञान विभाग) थे। निदेशक डॉ मुकेश श्रीमाली पेसिफिक पॉलिटेक्निक कॉलेज ने बताया कि विधार्थी मेहनत और अपनी प्रोफेशनल स्किल्स में निखार लाते हुए भविष्य में माइनिंग फील्ड में तरक्की पा सकते हैं। साथ ही उदयपुर के आस पास पाये जाने वाले बहुमूल्य खनिजों के इतिहास तथा उनकी उपलब्धता के बारे में जानकारी दी।
मुख्य वक्ता हिमांशु शर्मा ने करंट सिनेरियो ऑफ माइनिंग इंडस्ट्री पर कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी जिसमे भारत में विभिन्न प्रकार के खनिज रॉक फॉस्फेट, सीमेंट, आयरन, सीसा, जस्ता, बॉक्साइट तथा कोयला आदि प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है जिनकी भविष्य में इंफ्रास्ट्रक्चर व विकास में बहुत अधिक डिमांड है जिनका लाभ माइनिंग इंजीनियर को रोजगार के रूप में प्राप्त हो सकता है । साथ ही मेजर मिनरल्स व माइनर मिनरल्स की खान के लिए आवेदन करने के तरीके बताये।
उन्होंने बताया कि राजस्थान में भी पाये जाने वाले कई प्रमुख खनिज जैसे की लाइमस्टोन, सीसा, जस्ता, वोलेस्टोनाईट, मार्बल, ग्रेनाइट, रॉक फॉस्फेट आदि की उपलब्धता माइनिंग विद्यार्थियों के लिए उपयोगी साबित होगी । साथ ही बताया कि आने वाले वर्षों में सभी प्रकार के खनिजों की मांग में वृद्धि देखने को मिलेगी । उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए विभिन्न प्रश्नो का जवाब भी दिया।
कार्यक्रम के अंत में नीरज श्रीमाली द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा मुख्य वक्ता हिमांशु शर्मा को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता श्री हेमंत वैष्णव द्वारा किया गया ।