मुस्कान फाउंडेशन के केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन

 मुस्कान फाउंडेशन के केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन

उदयपुर। शुक्रवार को शिक्षा, स्वास्थ्य पर कार्य करने वाले गैर सरकारी संगठन मुस्कान फ़ाउंडेशन के केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन डॉ. प्रशांत बोहरा एवं डॉ. अल्पेश कोठारी के हाथों किया गया।

मुस्कान फाउंडेशन के चेयरमैन दीपक जोशी ने बताया कि मुस्कान फाउंडेशन 2017 से शिक्षा स्वास्थ्य एवं रोड सेफ्टी पर राजस्थान के 18 जिलों में कार्य कर रहा है।

मुस्कान फाउंडेशन के उर्मिला चौबीसा एवं यश नंदवाना के अनुसार फाउंडेशन के विद्या दान अभियान के ज़रिए राजस्थान के 18 जिलों में आर्थिक रूप से ज़रूरतमंद बच्चों तक 1 लाख 22 हजार से अधिक बच्चे लाभान्वित हो चुके है एवं शिक्षा से मुख्यधारा से लगातार जोड़ा जा रहा है।

हेड ओड बोर्ड जितेंद्र गुर्जर ने बताया कि मिशन शक्ति के तहत गुड टच बेड टच विषय पर जागरूकता हेतु वर्क शॉप आयोजित कर हजारों बच्चों को जानकारी दी जा रही है एवं अन्य कई प्रोजेक्ट पर कार्य चल रहा है। इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक वी.एस. राठौड़, डॉ. रूपा राम देवासी, श्रवण गुर्जर सहित कई लोग उपस्थित थे।

Related post