एक दिवसीय कम्युनिटी हेल्थ कैंप में ग्रामीणों को मिली विभिन्न जाँच की सुविधा
एच. जी. इन्फ्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड की ओर से सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत एच. जी. केयर अडॉप्शन ऑफ विलेज प्रोग्राम के अंतर्गत कैलाशपुरी के मूनवास गाँव के आंगनवाड़ी में ग्रामीणों के लिए कम्युनिटी हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया.
ग्रामीणों की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कैलाशपुरी के डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ द्वारा ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, हीमोग्लोबिन व सामान्य जांच की गयी और साथ ही कोविड बूस्टर डोज़ से वंचित लोगों का टीकाकरण भी किया गया।
बीमारी ज्यादा होने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रेफर किया गयाI गौरतलब है कि गॉंवों में लोगों में इन जांचों के प्रति कम जागरूकता होती है जिस कारण हृदय रोग जैसी जानलेवा बिमारियों का समय रहते पता नहीं चलता।
सरपंच नारायण गमेती ने कैंप में भाग लेकर सभी ग्रामीणों को सामान्य जांचें समय-समय पर करवाने के लिए प्रोत्साहित किया और बताया कि आपका स्वस्थ हृदय समग्र अच्छे स्वास्थ्य का केंद्र होता है और अच्छा स्वास्थ्य मानव सुख और कल्याण का केंद्र होता है जो समृद्धि व आर्थिक प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान देता है।
प्रोजेक्ट मैनेजर आयुष माहेश्वरी ने बताया कि मोइनी फाउंडेशन की एग्जिक्यूशन टीम से मोनिका योगी, लक्की छाबड़ा और गौरव साल्वी ने कैंप के आयोजन को सफल बनाने के लिए आशा सहयोगिनियों के साथ लगभग 250 परिवारों के घर जाकर सामन्य जांच के प्रति उन्हें जागरूक करने में अहम भूमिका निभाई जिसका परिणाम यह रहा कि ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
चिकित्सा अधिकारी डॉ. विकास ने प्रतिभागियों को बताया कि स्वस्थ हृदय आपके पूरे शरीर में पोषक तत्वों से भरपूर रक्त को पंप करने के लिए जिम्मेदार होता है, यह विषाक्त पदार्थों और अपशिष्ट को हटाते हुए ऑक्सीजन की आपूर्ति करता है और अंत में एच. जी. केयर टीम को कैंप के आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।