परमवीर चक्र शहीद अब्दुल हमीद को किया याद
वीर शहीद अब्दुल हमीद के शहादत दिवस के मौके पर उदयपुर स्थित चेतक सर्कल मुस्लिम महासंघ ने श्रधांजलि अर्पित की.
मुस्लिम महासंघ प्रदेश उपाध्यक्ष सैयद दानिश अली ने बताया कि, संघ के कार्यकर्ताओं ने अब्दुल हमीद की शहादत को याद किया, दानिश अली ने कहा कि शहीद अबुल हमीद का बलिदान हमेशा याद रहेगा.
अब्दुल हमीद ने पाक से 1965 जंग के दौरान पंजाब के खेमकरण सेक्टर में 7 पाकिस्तानी पैटन टैंकों को तबाह कर दिया उनकी अदम्य वीरता और साहस के लिए मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था .
इस मौके पर मुस्लिम महासंघ राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी मोहम्मद बक्ष, राष्ट्रीय महासचिव के आर सिद्दीकी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हाजी शफी मैके, हाजी शफी इंजी, प्रदेश अध्यक्ष हनीफ़ खान, संभाग अध्यक्ष तौकीर रजा, माजिद खान, अहमद इंजी, संभाग सचिव असलम खान, जिला सचिव अय्यूब खान, मोहसिन खान, फैसल खान आदि पदाधिकारी एव कार्यकर्ता उपस्थित रहे।