दुपहिया वाहन चोरी के 2 आरोपी गिरफ्तार, 7 वाहन बरामद

 दुपहिया वाहन चोरी के 2 आरोपी गिरफ्तार, 7 वाहन बरामद

शहर में लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओ के बीच शहर के भूपालपुरा थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है, पुलिस ने दो वाहन चोरो को पकड़ उनके कब्ज़े से करीब 7 मोटरसाइकिलें बरामद की है.

थानाधिकारी हनवंत सिंह सौढा ने बताया कि दिनांक 4 अगस्त को इनोक्स मॉल के बाहर रैडिसन होटल के सामने से एक बीके चोरी की घटना सामने आई थी जिसका पुलिस द्वारा अनुसंधान शुरू कर अज्ञात अभियुक्तों की तलाश जारी थी. इसी बीच तकनिकी आधार और मुखबिर तन्त्र से अभियुक्तों की पहचान हुई.

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अभियुक्त भेरूलाल पिता शंकरलाल उम्र 21साल निवासी करूंकडा थाना भादसोडा जिला चित्तोडगढ व कमलेश पिता प्रभुलाल उम्र 22 साल निवासी सुरखण्ड थाना भादसौडा जिला चितौड़गढ को नामजद कर गिरफ्तार किया गया.   

दोनों अभियुक्तों से गहनता से पूछताछ की गई तो अभियुक्तों ने उदयपुर शहर व चितौड़गढ जिले में कुल 07 मोटरसाईकिल चोरी की वारदातें करना कबूल किया।

वारदातों का विवरणः-

01. करीब 04 माह पहले शाम के समय पेसिफिक हॉस्पीटल उमरडा की पार्किंग के पास खड़ी एक Hero HF Deluxe Motorcycle चुराई। 

02. करीब साढे तीन माह पहले शाम के समय सेलिब्रेशन मॉल भुवाणा की पार्किंग मे खडी Hero Splendor Motorcycle चुराई।

03. करीब 2-3 माह पहले शाम के समय महाराणा भुपाल हॉस्पीटल परिसर में जनाना हॉस्पीटल के पास ब्लड बैंक वाली गली में खडी Hero HF Deluxe Motorcycle चुराई।

04. करीब 02 माह पूर्व दोपहर में चितौड़गढ में जगह का नाम ज्ञात नहीं है मकान के बाहर खड़ी Hero Splendor Plus Motorcycle चुराई।

05. करीब डेढ माह पूर्व दिन में चितौड़गढशहर में जगह का नाम ज्ञात नहीं है मकान के बाहर खड़ी Hero HF Deluxe Motorcycle चुराई।

06. अगस्त 2022 में शाम के समय प्दवग मॉल के बाहर रेडीसन होटल के सामने से मोटरसाइकिल चुराई।

07. करीब डेढ-दो माह पूर्व उदियापोल बस स्टेण्ड के आस पास रोड़ जगह का नाम ज्ञात नहीं रोड़ पर खड़ी एक Hero Splendor Plus Motorcycle चुराई।

वाहनों के प्रकार चेसिस नंबर इंजन नंबर
Hero Splendor PlusMBLHAR081J4D02713HA10AGJ4D05689
Hero HF DeluxeMBLHA11AZF4L01542HA11EKF4L01447
Hero HF DeluxeMBLHAR209H4H04612HA11ENH4H10908
Hero HF DeluxeMBLHAW023K4H03899HA11ENK4H07699
Hero Splendor PlusMBLHAW083KHL17185HA11ENH4L09565
Hero Splendor PlusMBLHA10CGW—01038HF10ERF4180686
Hero Splendor PlusMBLHAW094K4C09449HA10AGK4C18990

पुलिस टीम थानाधिकारी  हनवन्त सिंह सौढा, हेड कांस्टेबल भगवत सिंह, कांस्टेबल दलपत सिंह, आसुराम, हेड कांस्टेबल गजराज प्रभारी साईबर सैल, कांस्टेबल लोकेश गवारिया.

विशेष भूमिकाः-उक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार करने व मोटरसाईकिलें बरामद करने में  हेड कांस्टेबल  भगवत सिंह, कांस्टेबल दलपत सिंह, आसुराम की विशेष भूमिका रही। 

Related post