चार दिवसीय ट्रान्सटिबियल मोड्यूलर प्रोस्थेसिस फीटिंग कार्यशाला सम्पन्न
उदयपुर, 10 सितम्बर। दिव्यांगों के जीवन में सुगमता लाने के लिए निरन्तर सार्थक कार्य करने वाली नारायण सेवा संस्थान में 7 से 10 सितम्बर तक चार दिवसीय फिटमेंट ऑफ ट्रान्सटिबियल मोड्यूलर प्रोस्थेसिस कार्यशाला शनिवार को सेवा महातीर्थ परिसर में सम्पन्न हुई।
यह ट्रेनिंग प्रोग्राम जर्मनी की ऑटो-बॉक कम्पनी के ट्रेनर डॉ. संतोष राउत के निर्देशन में हुआ। संस्थान निदेशक वंदना अग्रवाल ने बताया कि संस्थान में संचालित फेब्रीकेशन यूनिट को ओर उन्नत और तकनीक रूप से समृद्ध बनाने के लिए यह कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें संस्थान के लगभग 25 सदस्य डॉक्टर्स एवं टेक्नीशियन ने हिस्सा लिया। पीएण्डओ विभाग के प्रभारी डॉ. मानस रंजन साहू ने बताया कि ट्रेनिंग के दौरान विभाग को प्रोस्थेसिस फीटिंग कार्य प्रणाली को समझाने के लिए 4 टीमों में बांटा गया।
प्रत्येक को घुटने केे नीचे से पांव कटे हुए पेशेन्ट की विकृति का अध्ययन करवाते हुए उनका मेजरमेंट लेते हुए प्रोस्थेसिस फीटिंग की गई। डॉ. रोली मिश्रा और डॉ रितुपन्ना का कहना है कि इससे हमारी टीम की स्किल में सुधार हुआ है और बेहतर तकनीक के साथ दिव्यांग भाईयों को मदद पहुंचाई जा सकेगी। राकेश शर्मा एवं कैलाश दाधिच भी मौजूद रहे।