सिंघानिया लॉ कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत की कार्यवाहियों का अवलोकन

 सिंघानिया लॉ कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत की कार्यवाहियों का अवलोकन

आज दिनांक 12.11.2022, शनिवार को जिला एवं सेशन न्यायालय, उदयपुर स्थित परिसर में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसमें सिंघानिया लॉ कॉलेज के विद्यार्थियों ने उत्सुकता से लोक अदालत की कार्यवाहियों का बारीकी से अध्ययन किया।

यह अवलोकन विद्यार्थियों के लिए काफी ज्ञानवर्धक रहा। प्राधिकरण के सदस्यों द्वारा विद्यार्थियों को यह बताया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में लंबित राजीनामें योग्य वाद/मुकदमें या प्री-लिटिगेशन चरण के मामलों का सौहार्दपूर्ण तरीके से निस्तारण किया जाता है साथ ही सदस्यों ने विद्यार्थियों को लोक अदालत में आए वाद के पक्षकारों से वाद संबंधी जानकारी व इस विवाद को सुलझाया कैसे जायेगा इसकी भी जानकारी प्रदान की और यह भी बताया कि लोक अदालत में लंबित मामलों का तुरंत, सुलभ एवं सुगम तरीके से मैत्रीपूर्ण आधार पर निस्तारण किया जाता है।

राष्ट्रीय लोक अदालतें वैकल्पिक विवाद समाधान का एक तरीका है जब न्यायालय में वाद-विवाद काफी ज्यादा हो जाते है तो मामलों का जल्द एवं लोक भावना की रीति से निस्तारण हो, इसलिए समय-समय पर प्राधिकरण द्वारा इस तरह की लोक अदालतें आयोजित की जाती है।

इस अवसर पर प्राधिकरण के पदेन सचिव कुलदीप शर्मा (एडीजे) एवं महाविद्यालय की तरफ से डॉ. मनीष श्रीमाली, मितु राही एवं अधिवक्ता महेन्द्र ओझा ने अवलोकन कार्यवाहियों में सहयोग किया।

Related post