वनपाल भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को बसों से किया रवाना

 वनपाल भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को बसों से किया रवाना

उदयपुर 12 नवंबर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित की जा रही वनपाल एवं वनरक्षक भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए जिला प्रशासन द्वारा माकूल इंतजाम किए गए हैं।

जिला कलेक्टर तारा चंद मीणा के निर्देशन में जिले में आने और उदयपुर से अन्य जिलों को जाने वाले अभ्यर्थियों हेतु सभी प्रकार की व्यवस्थाएं की जा रही है।

इसी क्रम में शनिवार को गांधी ग्राउंड एवं पहाड़ी बस स्टेंड से रोडवेज की कई बसों में जिला परिवहन अधिकारी कल्पना शर्मा, हाथीपोल थानाधिकारी योगेश चौहान, भूपालपूरा थानाधिकारी हनुवंत सिंह सहित अन्य अधिकारियों द्वारा अभ्यर्थियों को बसों से परीक्षा केंद्रों के जिलों के लिए रवाना किया।

इस दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा अभ्यर्थियों को शांतिपूर्वक सीट पर बैठाया गया एवं सुरक्षा के भी पुख्ता बंदोबस्त रहे। अभ्यर्थियों ने भी शालीनता से प्रशासन का सहयोग करते हुए अनुशासन का परिचय दिया।

Related post