विधिक जागरूकता कार्यशाला: बाल अधिकारों और साइबर क्राइम की दी जानकारी

 विधिक जागरूकता कार्यशाला: बाल अधिकारों और साइबर क्राइम की दी जानकारी

उदयपुर 12 नवंबर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिले में विद्यार्थियों और आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से विधिक जागरूकता शिविरों और कार्यशालाओं का आयोजन लगातार जारी है।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं ग्रामीण मदद काशी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में 3 नवंबर से प्रारंभ विधिक जागरूकता अभियान के तहत अब तक 7 शिविरों का आयोजन किया जा चुका है। अभियान 13 नवंबर तक जारी रहेगा।

ग्रामीण मदद काशी फाउंडेशन की संस्थापिका सरोज पटेल ने बताया कि फाउंडेशन द्वारा अब तक उदयपुर जिले के रेजीडेंसी स्कूल, ग्राम नाई, ग्राम लोएरा, ग्राम चिकलवास, ज्योति सीनियर सेकंडरी स्कूल, ग्राम सीसारमा राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया और 2 हज़ार से अधिक विद्यार्थियों को जागरूक किया गया है।

उन्होंने बताया कि कक्षा छठी से लेकर बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए आयोजित इन शिविरों में शोषण, बाल अधिकारों, बाल शोषण, साइबर क्राइम, नशीले पदार्थो के बढ़ते सेवन, मानव तस्करी आदि मुद्दों पर चर्चा करते हुए विधिक प्रावधानों और संबंधित अपराधों को रोकने के विषय पर विस्तार से चर्चा की गई।

शिविरों में फाउंडेशन के डॉ दिग्विजयसिंह राठौड़ ने मादक पदार्थों के सेवन और मोबाइल गेम की लत में युवाओं द्वारा किए जाने वाले अपराधों और इससे बचाव के उपायों के बारे में विद्यार्थियों से चर्चा की।इस अभियान में मनोज सालवी औऱ अनुराग भट्ट ने भी हिस्सा लिया

Related post