राष्ट्रीय एमेचर शतरंज में लेकसिटी के सुधाकर व कियाना का उत्कृष्ट प्रदर्शन

 राष्ट्रीय एमेचर शतरंज में लेकसिटी के सुधाकर व कियाना का उत्कृष्ट प्रदर्शन

पंजाब शतरंज संघ की मेजबानी में गोल्डन वैली रिसोर्ट पटियाला संगरूर पंजाब में संपन्न हुई 10वीं राष्ट्रीय एमेचर शतरंज प्रतियोगिता में लेकसिटी उदयपुर से राजस्थान की नन्हीं रेटेड खिलाड़ी कियाना परिहार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 चक्र खेलकर 4.5 अंक बनाकर अपनी रेटिंग में 15 अंकों का इजाफा किया।

चैस इन लेकसिटी के संरक्षक तुषार मेहता ने बताया कि कियाना ने पंजाब की वनीका, युक्ति, निधि, मध्यप्रदेश की सविता श्रीवास्तव को हराकर व जानवी से मुकाबला बराबर कर यह उपलब्धि हासिल की।

इसी प्रकार सुधाकर ने भी 9 चक्र में 4.5 अंक बनाकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। लैकसिटी से शतरंज प्रशिक्षक व सचिव विकास साहू ने बताया की इस अवसर पर चेस इन लेकसिटी अध्यक्ष राजीव भारद्वाज व सभी पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा सभी खिलाड़ियो को शुभकामनाएँ दी।

Related post