नाना लाल वया बने जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष
जिला कबड्डी संघ उदयपुर के कार्यकारिणी की बैठक में पूर्व पार्षद एवं समाजसेवी नाना लाल वया को सर्वसम्मति से जिला कबड्डी संघ का अध्यक्ष चुना गया।
बैठक में में सचिव जालमचंद जैन, जिला तलवारबाजी संघ के सचिव बलवीर सिंह दिगपाल, राजस्थान राज्य पॉवर लिफ्टिंग संघ सचिव विनोद साहु, कोच कपिल जैन, कोषाध्यक्ष श्यामसुंदर शर्मा, सह सचिव दिपेश चन्द्र डामोर, उपाध्यक्ष मुशी मोहम्मद सहित कार्यकारिणी के सदस्या उपस्थित थे।