द स्टडी स्कूल में मनाया जन्माष्टमी का कार्यक्रम
दिनांक 18 अगस्त गुरुवार को द स्टडी विद्यालय, बड़ी में जन्माष्टमी का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया।
इस कार्यक्रम में छात्रों ने समूह गीत, समूह नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी तथा एक कृष्ण पर आधारित नाटक का मंचन किया गया। विद्यालय की छात्रा तस्नीम ने कृष्ण के जीवन के प्रसंग बताएं।
कृतार्थ अग्रवाल ने श्री कृष्ण के बाल लीलाओं का वर्णन किया। कार्यक्रम का संचालन कनिष्का तथा वल्लभ ने किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अविशेक मजूमदार ने बताया कि कृष्ण के जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए तथा उनके जीवन के कई सारे गुण हैं उसमें से 1 गुण भी अगर हम अपने जीवन में उतारे तो हमारा जीवन सफल हो सकता है।