अवैध पिस्टल के साथ आरोपी गिरफ़्तार
ज़िला स्पेशल टीम (डीएसटी) द्वारा अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रशील ठाकुर के सुपरविज़न में ज़िला स्पेशल टीम द्वारा आज आरोपी नरेंद्र खटिक पिता ओमप्रकाश खटिक उम्र 28 वर्ष निवासी पायड़ा थाना प्रतापनगर उदयपुर को एक अवैध देशी पिस्टल के साथ शोभाग़पुरा इलाक़े से पकड़ा.
आरोपी को सूखेर थाना को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया।
ज़िले में अवैध हथियारों के विरुध कार्यवाही करते हुए अब तक डीएसटी ने कुल 7 अवैध पिस्तल ज़ब्त की है।
पुलिस टीम ज़िला स्पेशल टीम प्रभारी दिलीप सिंह, हेड कॉन्स्टेबल विक्रम सिंह, सुखदेव सिंह, धर्मवीर सिंह, मनमोहन सिंह, कांस्टेबल प्रह्लाद पाटिदार, उपेन्द्र सिंह, रविंद्र बुढवार, सिताराम, रामनिवास, साइबर सेल प्रभारी हेड कॉन्स्टेबल गजराज सिंह, साइबर सेल से कांस्टेबल लोकेश रायकवाल, विक्रम सिंह, फ़िरोज़ खान चालक क़ानी