सी. पी. एस. में कृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन

 सी. पी. एस. में कृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन

न्यू भूपालपुरा स्थित सेन्ट्रल पब्लिक सी. सै. स्कूल में गुरुवार 18 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी पर्व का आयोजन हर्षोल्लास से किया गया। मंच की साजसज्जा ब्रज के ही किसी गाँव का आभास दे रही थी। कृष्ण व राधा के पूजन के साथ समारोह आरंभ हुआ।

’आरती कुंज बिहारी की‘ की धुन पर पूरा वातावरण कृष्ण भक्ति से झूम उठा। बाल कृष्ण के हाथों माखन की मटकी फ़ोड़ने का दृश्य सबको मंत्रा मुग्ध कर गया।

कक्षा 10 वीं व 11 वीं के छात्रा – छात्राओं ने कृष्ण के जीवन पर आधारित नृत्य नाटिका का प्रभावशाली मंचन किया।

सी.पी.एस. के नन्हें मुन्ने बच्चों ने भी पूरे उत्साह से जन्माष्टमी आयोजन में प्रतिभागिता की। बच्चों एवं उनकी माताओं द्वारा नृत्य प्रस्तुतियाँ मंत्रा मुग्ध करने वाली थी। निर्णायक – रिमझिम शर्मा ने कार्यक्रम की खूब सराहना की। चेयरपर्सन – अलका शर्मा ने बच्चों को सर्वधर्म समभाव का संदेश दिया।

कृष्ण बने कीर्तन को छात्रासंघ के सदस्यों ने ’हाथी घोड़ा पालकी‘ के उच्चारण के साथ परिसर में भ्रमण कराया। समारोह के अंत में पंजीरी का प्रसाद वितरित किया गया। संचालन मोनिका जैन व गीतांजलि राठौड़ ने कीया। प्राचार्या पूनम राठौड़ ने विद्यालय परिवार को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएँ दी।

Related post