पेसिफिक होटल प्रबंधन संस्थान : नवागंतुक छात्र – छात्राओं का इंडक्शन

पेसिफिक होटल प्रबंधन संस्थान में इंडक्शन सप्ताह की शुरुआत 17 अगस्त को हुई। संस्थान में नवागंतुक छात्र &छात्राओं का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के दीप प्रज्वलन द्वारा हुई। संस्थान निदेशक विनोद कुमार सिंह भदौरिया ने सभी नवागंतुक छात्र- छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि पेसिफिक होटल प्रबंधन संस्थान उदयपुर का सबसे बेस्ट संस्थान है

जहां पर प्रवेश लेकर विद्यार्थी अपने भविष्य की मजबूत नींव रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि होटल इंडस्ट्री एक बढ़ती हुई ऊंचाइयों की ओर जाने वाली इंडस्ट्री है जहां समय की पाबंदी] अनुशासन और धैर्य द्वारा विद्यार्थी ज्ञानार्जन कर सकते हैं। कार्यक्रम में संस्थान का पूर्ण विवरण एवं सभी कार्यरत कर्मचारियों का विवरण बताया गया।

नवागंतुक छात्र- छात्राओं ने भी अपना परिचय दिया कार्यक्रम के अंत में  धन्यवाद ज्ञापन उपप्राचार्य जैकब जॉन द्वारा दिया गया. उन्होंने भी अपने अनुभव व विचार विद्यार्थियों के साथ साझा कियk। इंडक्शन सप्ताह के अंतर्गत विद्यार्थियों को आगामी दिनों में सिटी भ्रमण, इंडस्ट्री भ्रमण पिकनिक पर ले जाया जाएगा।

Related post