छात्रसंघ चुनाव: उदयपुर पुलिस ने छात्रों के साथ की मीटिंग, दिए आवश्यक दिशानिर्देश

 छात्रसंघ चुनाव: उदयपुर पुलिस ने छात्रों के साथ की मीटिंग, दिए आवश्यक दिशानिर्देश

आगामी छात्र संघ चुनाव के मद्देनजर उदयपुर पुलिस चुनाव को सुचारू रूप से करवाने एवं शहर में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के प्रयास कर रही है. आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चन्द्रशील ठाकुर द्वारा छात्र संघ से जुड़े छात्रों के साथ मीटिंग की गई, जिसमे छात्रों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.

पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चन्द्रशील ठाकुर द्वारा पुलिस थाना भूपालपुरा पर मीटिंग हुई जिसमे पुलिस उप अधीक्षक शिप्रा राजावत, तपेन्द्र मीणा, प्रतापनगर थानाधिकारी दर्शन सिंह, हाथीपोल थानाधिकारी योगेश चौहान, भूपालपुरा थानाधिकारी हनवंत सिंह सोढा उपस्थित थे.

मीटिंग में मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस व मीरा कन्या महाविद्यालय के एबीवीपी, एनएसयूआई आदि छात्र संघ से जुड़े छात्र नेता रौनक राज सिंह शक्तावत, कुलदीप सिंग्झ, दिनेश डांगी, अरविन्द सिंह, देव सोनी, मूमल चुन्द्वत, किरण वैष्णव,दिशा मीणा दीपक गुर्जर, विजय धाकड़, प्रवीण तेली, गुमराम जाट, भूपेंद्र पालीवाल, गजेन्द्र बहती, देवेन्द्र सिंह व विष्णु रेबारी आदि ने भाग लिया.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चन्द्रशील ठाकुर ने स्पष्ट किया कि सभी छात्र नेता और छात्र शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव तथा लिंगदोह कमेटी की सिफ़ारिशो की पालना करेंगे, साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि किसी ने भी कानून व्यवस्था बिगाड़ने की या चुनाव के नियमो का उल्लघन किया तो सख्त कार्यवाही की जायेगी.

Related post