किरण सोनी को योग साइंस में मिला गोल्ड मेडल, सभी सेमेस्टर भी किये टॉप
हाल ही में संपन्न हुए मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के 29वे दीक्षांत समारोह में कई प्रतिभाशाली एवं मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया, उनमे से एक छात्रा ऐसी भी है जिनकी असाधारण उपलब्धियों की हर कोई तारीफ कर रहा है, उनका नाम है किरण सोनी.
किरण को योग विज्ञान में मास्टर्स डिग्री कोर्स (एम.एस.सी) में यूनिवर्सिटी में टॉप करने पर गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया, यही नहीं वे सभी चार सेमेस्टर में भी टॉपर रही जो की अपने आप में एक बेहद ख़ास उपलब्धि है.
किरण सोनी आयुष मंत्रालय द्वारा सर्टिफाइड योग ट्रेनर, थेरापिस्ट एवं कंसलटेंट है. लॉक डाउन में किरण ने निःशुल्क ऑनलाइन योग सेशन आयोजित किये थे जिसमें सेंकडो लोगो ने हिस्सा लिया और लॉक डाउन से उत्पन्न तनाव से लड़ने का एक सकारात्मक दृष्टिकोण हासिल किया.
किरण सोनी योग में पीएचडी स्कॉलर है साथ ही नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) भी क्लियर कर चुकी है. योग के लिए समर्पित किरण सोनी इंडियन योग थेरेपिस्ट एसोसिएशन के राजस्थान चैप्टर की सीनियर वाईस प्रेसिडेंट भी है.
इन सभी उपलब्धियों का श्रेय किरण अपने परिवार और अपने काम के प्रति निष्ठा को देती है. योग के द्वारा लोगो में शारीरिक और मानसिक तंदरुस्ती और निरोगी जीवनशैली को बढ़ावा देना किरण का लक्ष्य है.