रॉकवुड्स स्कूल में अभिभावकों ने खेला फुटबॉल

 रॉकवुड्स स्कूल में अभिभावकों ने खेला फुटबॉल

रॉकवुडस स्कूल में दो दिवसीय फुटबॉल मैच अभिभावकों के लिए आयोजित किया गया । इस दो दिवसीय मैच में पहले दिन सेमिफाइनल मुकाबले हुए । कक्षा एक से बारहवी तक के अभिभावकों के बीच मैच के रोचक मुकाबले हुए | जिनमें चार टीमों ने अपना प्रदर्शन किया।

फाइनल मैच रविवार को आयोजित हुए जिनमें विजेता टीम को संस्था निदेशक दीपक शर्मा और उपप्राचार्य जय सिंह पंवार ने मोमेन्टो देकर सम्मानित किया । सभी अभिभावकों का उत्साह चरम पर था, इस प्रकार के मैच को सभी ने सराहा ।

Related post