रॉकवुड्स हाई स्कूल में मनाया जन्माष्टमी उत्सव
चित्रकूट नगर स्थित रॉकवुड्स हाई स्कूल में जन्माष्टमी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। हाथीघोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल के उदघोष से गूंज उठा। कार्यक्रम की शुरुआत संस्था निदेशक डॉ दीपक शर्मा और निर्णायक गण ने दीप प्रज्वलन के साथ की।
बच्चों ने श्रीनाथ जी के आठों दर्शन की झाकियों का प्रस्तुतिकरण भजनावली के साथ किया। प्रभु श्रीनाथ जी के मंगला दर्शन से लेकर शयन दर्शन अपनी अनुपम छटा बिखेर रहे थे। साथ ही विभिन्न दलों की रंगोली प्रतियोगिता और रस्साकसी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संस्था प्राचार्या अंजला शर्मा द्वारा विजेता दल के परिणामों की घोषणा की गई।