रॉकवुड्स के हर्ष ने जीता किक बॉक्सिंग में स्वर्ण


महाराष्ट्र के पुणे में आयोजित राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में रॉकवुड्स हाई स्कूल के कक्षा 12 के छात्र हर्ष जैन में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण पदक पद अपना नाम काबिज किया।
पहला स्वर्ण पदक हर्ष जैन ने 63 कि.ग्रा. में किक लाइट स्पर्धा में एवं दूसरा स्वर्ण पदक वेपन म्युजिकल स्पर्धा जीता। यह प्रतियोगिता पुणे के छत्रपति शिवाजी कॉपलेक्स में दिनांक 23 से 25 दिसम्बर 2021 में आयोजित की गई।
विद्यालय के निदेशक श्रीमान् दीपक शर्मा ने छात्र के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाईयाँ प्रेषित की।