तीन दिवसीय उदयपुर बर्ड फेस्टिवल 21 से
सूचना केन्द्र में होगा पुस्तक विमोचन, फोटोग्राफी व डाक टिकट प्रदर्शनी का आयोजन
उदयपुर 20 जनवरी। कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत वन विभाग, डब्ल्यूडब्ल्यूएफ व ग्रीन पीपल सोसायटी के तत्वावधान में उदयपुर बर्ड फेस्टिवल 2021-22 का आयोजन ऑनलाइन किया जाएगा। फेस्टिवल का औपचारिक शुभारंभ शुक्रवार 21 जनवरी को किया जाएगा।
उप वन संरक्षक अजीत ऊंचोई ने बताया कि बर्ड फेस्टिवल के शुभारंभ अवसर पर आज सुबह 10 बजे सूचना केंद्र में बर्ड फेस्टिवल संबंधी पुस्तक विमोचन किया जाएगा तथा फोटोग्राफी व डाक टिकट प्रदर्शनी का आयोजन होगा। इसी दिन दोपहर में स्कूली विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन क्विज एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसकी प्रविष्ठियां व्हाट्सएप के माध्यम से प्राप्त की जाएंगी।
बर्ड फेस्टिवल के तहत 22 जनवरी को सुबह 11 बजे से ऑनलाइन नेचर लिटरेरी फेस्टिवल का आयोजन होगा वहीं ऑनलाइन कार्यक्रम के तहत पक्षी विशेषज्ञ प्रदीप जोशी, शरद अग्रवाल, रजत चोर्डिया व कनिष्क कोठारी द्वारा पिछले 7 वर्षों का अनुभव साझा किया जाएगा। फेस्टिवल का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह 23 जनवरी को सुबह 11 से 1 बजे तक ऑनलाइन आयोजित होगा।
बर्ड रेस में पक्षियों की विभिन्न प्रजातियों की गणना
उप वन संरक्षक ने बताया कि गुरुवार को उदयपुर बर्ड फेस्टिवल के तहत बर्ड रेस का आयोजन हुआ। वन भवन चेतक सर्कल कार्यालय में बर्ड रेस की 3 टीमों का गठन किया गया। पक्षी विशेषज्ञ देवेंद्र मिस्त्री, विधान द्विवेदी, भानु प्रताप सिंह, अनिल रोजर्स, लोकेश तलेसरा, कमल वरयानी, कनिष्क कोठारी आदि की तीन टीमों ने सुबह बर्ड रेस के लिये प्रस्थान किया। उदयपुर शहर के आसपास 50 किमी की दूरी पर विभिन्न क्षेत्रों एवं जलाशयों यथा वल्लभनगर, जोरजी का खेडा, बड़वई, मेनार, मंगलवाड़, गुलाबबाग, पिछोला, नगावली, किशन करेरी एवं रुंडेडा पर विभिन्न पक्षियों की प्रजातियों की गणना कर शाम को इसकी रिपोर्ट वन विभाग के संबंधित कार्यालय में प्रस्तुत की गई।