उदयपुर के फुटबॉलर नाज़ीर का चयन जर्मन क्लब में

 उदयपुर के फुटबॉलर नाज़ीर का चयन जर्मन क्लब में

उदयपुर के 20 वर्षीय फुटबॉल खिलाडी नाज़ीर हुसैन शैख़ का चयन जर्मनी की क्लब हर्था बीएससी में हुआ है. नाजीर क्लब की ओर से अपना पहला मैच इस रविवार 23 तारीख को बर्लिन, जर्मनी में खेलेंगे.

नाजीर के कोच रहे जी-एंड-आर स्पोर्ट्स एकेडमी के संचालक और मुख्य कोच गफूर खान ने बताया कि नाजीर एक बहुत ही प्रतिभाशाली खिलाड़ी है, नाज़िर स्पेन में टीम के साथ ट्रेनिंग कर फिर से बर्लिन लौटे है। कोच खान ने बताया कि हरथा बीएससी क्लब जर्मनी का एक मशहूर और राजधानी बर्लिन का सबसे बड़ा फुटबाल क्लब है और उनकी सीनियर टीम बुंदेसलीगा लीग में खेलती है।

उदयपुर के सेंट्रल पब्लिक स्कूल से पढ़े नाज़ीर 11 वर्ष की आयु से फुटबॉल खेल रहे है, नाज़ीर की माता शहनाज़ बानू और पिता नासिर हुसैन दोनों अधिवक्ता है.

उदयपुरवाले.कॉम से बात करते हुए नाज़ीर ने बताया कि वे बहुत खुश है और पूरी मेहनत कर रहे है कि अच्छा खेल सके और क्लब का और अपने देश का नाम कर सके.

अपने फुटबॉल करियर के संघर्ष के बारे में बताते हुए नाज़ीर कहते है कि उदयपुर के कुछ कोच ने कहा था कि मैं कभी फुटबॉलर नहीं बन सकता पर ग़फूर सर ने मुझे सपोर्ट किया और मेरे साथ उन्होंने पूरी मेहनत की कि मै अच्छा खिलाडी बन सकूँ.

स्पेन में कुछ दिनों की ट्रेनिंग का अनुभव बताते हुए नाज़ीर ने कहा कि वे अटैकिंग में लेफ्ट विंगर की पोजीशन में खेलते है, उन्हें साथ खिलाडियों के साथ बहुत कुछ नया सीखने को मिला. अब वो फिर से बर्लिन लौटे है और आने वाले मेच के लिए तैयार है.

यह पूरे मेवाड़ एवं देश के लिए गर्व की बात है कि उदयपुर का फुटबॉलर यूरोप की क्लब में खेलेगा.

Related post