68 वीं जिला स्तरीय, जूड़ो कुश्ती व जिमनास्टिक प्रतियोगिता का उद्घाटन
27 अगस्त 2024, उदयपुर 68वीं जिला स्तरीय, जूड़ो कुश्ती व जिमनास्टिक (अंडर 14- छात्रा व छात्रा वर्ग) का उद्घाटन समारोह सी.पी.एस. में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि – श्री ननिहाल सिंह चैहान ;क्ण्म्ण्व्ण् एलीमेट्रीद्ध, अध्यक्ष – श्री अनिल शर्मा जी (प्रशासकीय निदेशक सी.पी.एस. व राॅकवुड्स विद्यालय), विशिष्ट अतिथि – श्रीमती अलका शर्मा (चेयरपर्सन सी.पी.एस. व राॅकवुड्स विद्यालय) थी। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन के साथ किया गया।
अतिथियों का स्वागत व अभिनंदन कर उन्हे उपरणा व पोटेड प्लांट भेंट स्वरूप दिए गए। मुख्य अतिथि महोदय श्री ननिहाल सिंह चैहान ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को खेलों में राष्ट्रीय व अन्र्तराष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रोशन करने की प्रेरणा दी। अध्यक्ष – श्री अनिल शर्मा व विशिष्ट अतिथि – श्रीमती अलका शर्मा ने विद्यार्थियों को निरंतर अभ्यास कर सफलता पाने को प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में 30 विद्यालयों के 257 छात्रा-छात्राएँ उपस्थित थे। मुख्य अतिथि द्वारा 68 वीं जिला स्तरीय, जूड़ो कुश्ती व जिमनास्टिक (अंडर 14- छात्रा व छात्रा वर्ग) के प्रारंभ की घोषणा की गई । सी.पी.एस. की छात्रा कुवीरा सेन द्वारा प्रतिभागियों को शपथ दिलाने के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।