राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग में उदयपुर का दमदार प्रदर्शन

 राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग में उदयपुर का दमदार प्रदर्शन

पुणे में चल रही राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता के अंतिम दिन 25 दिसंबर शुकवार को उदयपुर के खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया।

उदयपुर एसोसिएशन के सचिव पंकज चौधरी ने बताया कि अंतिम दिन के मुकाबलों में फाइनल में हर्ष जैन व अनमोल खत्री ने कर्नाटक उत्तराखंड के खिलाड़ियों के खिलाफ एक तरफ खेल का प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। इसी प्रकार हर्षी जैन व हर्ष जैन ने किक बॉक्सिंग के म्यूजिकल फॉर्म इवेंट में स्वर्ण पदक जीत स्वर्ण पदको की संख्या में इजाफा किया।

अन्य मुकाबलों में भावेश चौधरी व दिविज सोलंकी को अपने फाइनल मुकाबलों में अप्रत्याशित हार का सामना कर रजत पदक से संतोष करना पड़ा। इसी प्रकार दिशान खण्डेलवाल, पूर्वा श्रीमाली व हर्षी जैन ने कांस्य पदक जीत राज्य का नाम रोशन किया। उदयपुर टीम के खिलाड़ियों ने कुल 9 पदकों पर कब्जा किया जिसमे 4 स्वर्ण, 2 रजत व 3 कांस्य पदक है.

राजस्थान टीम जूनियर वर्ग में रनर अप रही।

Related post