क्रिसमस पर चुने गए उदयपुर के लिटिल स्टार

 क्रिसमस पर चुने गए उदयपुर के लिटिल स्टार

उदयपुर। क्रिसमस के मौके पर शनिवार को पेसिफिक यूनिवर्सिटी में हुए ग्रांड किड्स फैशन शो उदयपुर लिटिल स्टार 2021 में बच्चों ने फैशन का जलवा बिखेरा। एआरएल फैशन एंड ईवेंट और पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में हुए इस किड्स फैशन शो में एक के बाद एक बच्चों ने पूरे आत्मविश्वास के साथ रैंप वॉक किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के चैयरमेन राहुल अग्रवाल ने शो में बच्चों का उत्साहवर्धन किया। अतिथि अमन अग्रवाल ने कहा कि इस प्रकार के शो से बच्चों का व्यक्तित्व विकास होता है। विशिष्ठ अतिथि सिंघानिया लॉ कॉलेज के एमडी डॉक्टर अशोक आचार्य ने विनर्स को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया। विशिष्ठ अतिथि ओरिएंटल पैलेस की प्रबंध निदेशक श्रद्धा गट्टानी ने रैंप पर बच्चों के साथ वॉक किया और उनका उत्साह बढ़ाया।

कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि पुलिस अधिकारी डीएसपी अब्दुल रहमान खान ने बताया कि इस शो की सबसे अच्छी बात यह है कि यह वर्ग के बच्चे को अपनी प्रतिभा और आत्मविश्वास के प्रदर्शन के लिए एक बेहतरीन मंच उपलब्ध देता, इससे बच्चों को आगे बढ़ने का मौका मिलता है। प्रभात स्पा एंड सलून के जनरल सैक्रेटरी अशोक पालीवाल, लेक सिटी ब्यूटी क्लब की अध्यक्ष नंदा भाटिया, निर्णायकदल की आर्टिस्ट एंड मॉडल आकांक्षा तिवारी और 18 कलर्स प्रोडक्शन हाउस के डायरेक्टर विनोद लोहार ने बताया कि बच्चों का प्रदर्शन इतना अच्छा था कि निर्णय करना काफी मुश्किल हो रहा था। सभी बच्चों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया।

गेस्ट मॉडल शो ओपनर 4 वर्षीय लोक्षा शर्मा और शो स्टॉपर 16 वर्षीय अयान खान ने रैंप पर वॉक कर सभी की खूब तालियां बटोरीं।

क्रिसमस के मौके पर बच्चों को मिले उपहार

किड्स फैशन शो उदयपुर लिटिल स्टार में 4 से 6 वर्ष कैटगरी में सोनाया मंदवानी विनर, धैर्य फर्स्ट रनरअप, नक्षत्र नागदा सैकंड रनरअप रहे। 7 से 10 वर्ष कैटेगरी में सिद्धिका मेघवाल विनर, फर्स्ट रनरअप लक्षित मेनारिया और सैकंड रनरअप मनस्वी मेहता रहीं। 11 से 14 वर्ष कैटेगरी में मान्या थापा विनर रहीं, मनस्वी शर्मा ने फर्स्ट और जीविका ने सैकंड रनरअप का खिताब जीता।

किड्स फैशन शो आयोजक एआरएल फैशन एंड ईवेंट की डायरेक्टर रीना जैन ने बताया कि उदयपुर लिटिल स्टार हमने तीसरी बार आयोजित किया है। इससे पहले 2018 और 2019 में सीजन 1 और 2 किया था। कार्यक्रम में सिंघानिया लॉ कॉलेज सह आयोजक, मैक्स स्टोर फैशन पार्टनर, प्रभात स्पा एंड सलून और लेक सिटी ब्यूटी क्लब मेकअप पार्टनर रहे। फोटोग्राफर इर्शाद खान की टीम ने पूरे शो की बेहतरीन फोटोग्राफी की। 18 कलर्स प्रोडक्शन हाउस शो के सह आयोजक रहे। 

Related post