राज्य स्तरीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता दिनांक 12 से 

 राज्य स्तरीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता दिनांक 12 से 

दिनांक 12 से 14 मई को चित्रकूट नगर स्थित खेल गांव में चतुर्थ राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है I  टूर्नामेंट संरक्षक अधिवक्ता निर्मल पंडित ने बताया कि उदयपुर के अलावा अब तक जयपुर, करौली, भरतपुर, झुंझुनू, श्री गंगानगर, दौसा, चित्तौडग़ढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा  जिले की टीमों का रजिस्ट्रेशन हो चूका है I

जिला सचिव पंकज चौधरी के अनुसार  उदयपुर टीम को प्रतियोगिता का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, अब तक हुई तीन राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में उदयपुर क्रमशः तृतीय प्रथम व द्वितीय स्थान पर रही है लेकिन इस बार उदयपुर टीम की तैयारियों को देखते हुए उदयपुर टीम को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.

उदयपुर की टीम में राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ी भावेश चौधरी, करण मेनारिया, हर्षी जैन, पूर्वा श्रीमाली, दिविज सोलंकी, दिशान खंडेलवाल, विमला कुंवर एवं करीब 20 राज्य स्तरीय पदक विजेता खिलाड़ी भाग ले रहे हैं इसके अलावा कई युवा प्रतिभाशाली खिलाडी जो निरंतर अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं वह भी टीम के साथ हैं, उदयपुर टीम की ओर से मुख्य कोच वर्धमान सिंह नरूका (एन आई एस)  रहेंगे I

जिला अध्यक्ष डॉ हीरेन्द्र कटारिया ने बताया कि इस प्रतियोगिता में उदयपुर टीम की ओर से जिले की  अलग-अलग एकेडमी के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं जिनमें वूमेन सेल्फ डिफेंस एकेडमी, मार्कोस मार्शल आर्ट्स, आरसीकेके  मार्शल आर्ट्स, मातृभूमि कराटे एकेडमी, सुरक्षा मार्शल आर्ट्स राणा पूंजा फाइट क्लब एवं द  वॉरियर  बॉक्सिंग क्लब है I 

वहीं  दूसरी ओर  जिला किकबॉक्सिंग संघ के सदस्यों ने ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा से मुलाकात की एवं उन्हें आयोजन की अध्यक्षता हेतु आग्रह किया जिसे विधायक ने सहर्ष स्वीकार किया एवं आयोजन की सफलता हेतु शुभकामनाएं दी I 

Related post