अंतरराष्ट्रिय किक बॉक्सिंग में उदयपुर के पांच खिलाडियों ने जीता गोल्ड
उदयपुर के पांच खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय किक बॉक्सिंग टूर्नामेंट में अविस्मरणीय प्रदर्शन करते हुए 5 गोल्ड मैडल जीत देश एवं शहर का नाम रोशन किया है।
उदयपुर के मार्कोस मार्शल आर्ट अकेडमी से प्रशिक्षण ले रहे पांच छात्र अली असग़र सलूम्बरवाला, ध्येय जैन, नील परमार, हिशिता जैन व देवांशी पाठक ने विभिन्न आयु एवं भार वर्ग में गोल्ड मैडल जीता.
मार्कोस एकेडमी की सहसंथापिका सेंसेई रुक्मणि लोहार ने बताया कि दिनांक 21 से 23 सितंबर तक नेपाल के पोखरा में भारत सरकार के संज्ञान में आयोजित छठी टेफ्टीगास (दी एसोसिएशन फॉर ट्रेडिशनल यूथ गेम्स एंड स्पोर्ट्स) छठी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमे भारतीय किक बॉक्सिंग टीम का नेत्रत्व करते हुए उदयपुर के कोच एवं मार्कोस अकैडमी के संस्थापक मांगीलाल सालवी के नेत्रत्व में टीम ने हिस्सा लिया था.
खिलाडियों ने किक बॉक्सिंग खेल की श्रेणी में प्वाइंट फाइट में भूटान, मलेशिया, नेपाल आदि देशों से मुकाबले में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पांच स्वर्ण पदकों पर अपना कब्जा जमाया जिसमे विभिन्न आयु व भार वर्ग में बालक वर्ग में अली असगर सलूंबर वाला, ध्येय जैन, नील परमार व बालिका वर्ग में हिशिता जैन व देवांशी पाठक ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया.
पांचो खिलाडियों का उदयपुर लौटने पर भव्य स्वागत किया गया।