जिला बेंच प्रेस प्रतियोगिता: गौरव साहू ने जीता जूनियर स्ट्रांग मैन ऑफ उदयपुर का खिताब
उदयपुर, दिनांक 26 सितंबर , जिला पावरलिफ्टिंग संघ उदयपुर के तत्वावधान में लवकुश इनडोर स्टेडियम में उदयपुर जिला जूनियर, सीनियर एवं मास्टर बेंचप्रेस प्रतियोगिता संपन्न हुई l प्रतियोगिता में जूनियर स्ट्रांग मैन ऑफ उदयपुर का ख़िताब अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी गौरव साहू को दिया गया, वही सीनियर स्ट्रांग वूमेन ऑफ उदयपुर का ख़िताब राजकुमारी यादव को व जूनियर स्ट्रांग वूमेन ऑफ उदयपुर का ख़िताब मानसी शर्मा व सीनियर स्ट्रोंग मेन संदीप सोनी को दिया गया l
जिला पावरलिफ्टिंग संघ उदयपुर के सचिव विनोद साहू ने बताया कि सीनियर वर्ग में 59 किलोग्राम भार वर्ग में उदयपुर के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी गौरव साहू ने 107.5 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता, इसी वर्ग में राहुल सिंह भाटी ने रजत व अमित चौधरी ने कांस्य पदक जीता l 66 किलोग्राम भार वर्ग में गोविंद सिंह राठौड़ ने स्वर्ण, अनिल मोची ने रजत व जितेश कोटिया ने कांस्य पदक जीता l 74 किलोग्राम भार वर्ग में जतिन नंदवाना ने स्वर्ण पदक व विष्णु कुमार महावर ने रजत पदक जीता 83 किलोग्राम भार वर्ग में संदीप सोनी ने स्वर्ण पदक, सूरज गहलोत ने रजत पदक व विशाल भोई ने कांस्य पदक जीता l 93 किलोग्राम भार वर्ग में आनंद भारद्वाज ने स्वर्ण पदक, दिनेश सेन ने रजत पदक व विनीत चौहान ने कांस्य पदक जीता l 105 किलोग्राम भार वर्ग में धीरेंद्र सिंह ने स्वर्ण पदक जीता l
वहीं सीनियर महिला वर्ग में 52 किलोग्राम भार वर्ग में मानसी शर्मा ने स्वर्ण पदक, 69 किलोग्राम भार वर्ग में पायल नलवाया ने स्वर्ण पदक , 76 किलोग्राम भार वर्ग में राजकुमारी यादव ने स्वर्ण पदक व 84 किलोग्राम भार वर्ग में श्रेया सिंह ने स्वर्ण पदक जीता l इसी तरह जूनियर वर्ग में 53 किलोग्राम भार वर्ग में जयेश कामोया ने स्वर्ण पदक , मोहित भट्ट ने रजत पदक व मिलन सिंह झाला ने कांस्य पदक जीता l 59 किलोग्राम भार वर्ग में गौरव साहू ने स्वर्ण पदक, राहुल सिंह भाटी ने रजत पदक व चंद्रभान सिंह झाला ने कांस्य पदक जीता l 66 किलोग्राम भार वर्ग में विनय सोनी ने स्वर्ण पदक , लोकेश गायरी ने रजत पदक व गौरव सालवी ने कांस्य पदक जीता l 74 किलोग्राम भार वर्ग में देवेंद्र नागदा ने स्वर्ण पदक, स्वप्निल यादव ने रजत पदक व शुभम पुर्बिया ने कांस्य पदक जीता l 83 किलोग्राम भार वर्ग में शैलेश कुमावत ने स्वर्ण पदक, सौरभ माल ने रजत पदक व मोहित डोडिया ने कांस्य पदक जीता l 93 किलोग्राम भार वर्ग में विनीत चौहान ने स्वर्ण पदक व जय मेहता ने रजत पदक जीता l 105 किलोग्राम भार वर्ग में हार्दिक दवे ने स्वर्ण पदक व 120 किलोग्राम भार वर्ग में निश्चय लोढ़ा ने स्वर्ण पदक व अक्षय डांगी ने रजत पदक जीता l
जूनियर महिला वर्ग में 43 किलोग्राम भार वर्ग में प्रियंका वैष्णव ने स्वर्ण पदक, गुनगुन गहलोत ने रजत पदक व तनुश्री ने कांस्य पदक जीता l 47 किलोग्राम भार वर्ग में अनुष्का भारद्वाज ने स्वर्ण पदक व कृतिका चौहान ने रजत पदक जीता l 52 किलोग्राम भार वर्ग में मानसी शर्मा ने स्वर्ण पदक जीता l 57 किलोग्राम भार वर्ग में प्रियंका भाटी ने स्वर्ण पदक, भावना सोलंकी ने रजत पदक जीता l 84 किलोग्राम भार वर्ग में श्रेया सिंह ने स्वर्ण पदक व सोनिया पालीवाल ने रजत पदक जीता l
मास्टर महिला वर्ग में 69 किलोग्राम भार वर्ग में पायल नलवाया ने स्वर्ण पदक जीता l मास्टर पुरुष वर्ग में 74 किलोग्राम मास्टर टू भार वर्ग में प्रदीप सिंह झाला ने स्वर्ण पदक, 74 किलोग्राम मास्टर 3 में अब्दुल हाफिज ने स्वर्ण पदक ,74 किलोग्राम मास्टर 4 में हरीश चावला ने स्वर्ण पदक जीता l 83 किलोग्राम मास्टर वन में राहिल अहमद शेख ने स्वर्ण पदक, 83 किलोग्राम मास्टर 3 में ओम सिंह चौहान ने स्वर्ण पदक व 93 किलोग्राम मास्टर वन में आनंद भारद्वाज ने स्वर्ण पदक व विजय कुमार हसीजा ने रजत पदक जीता l 93 किलोग्राम मास्टर टू में सैयद आबिद हुसैन ने स्वर्ण पदक जीता l 105 किलोग्राम मास्टर टू में धीरेंद्र सिंह ने स्वर्ण पदक जीता l
प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह की मुख्य अतिथि राजस्थान पावर लिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष दिनेश श्रीमाली थे, विशिष्ट अतिथि खेल अधिकारी शकील हुसैन, समाजसेवी भूषण श्रीमाली थे l अध्यक्षता राजस्थान संघ के सचिव विनोद साहू ने की l कार्यक्रम का संचालन चंद्रेश सोनी ने किया l उक्त प्रतियोगिता के आधार पर उदयपुर टीम का चयन किया जाएगा, चयनित टीम 1 से 2 अक्टूबर तक कोटा में आयोजित होने वाली राजस्थान राज्य बेंच प्रेस प्रतियोगिता में भाग लेगी l