उदयपुर जिला बेंच प्रेस प्रतियोगिता संपन्न, गौरव साहू बने स्ट्रांग मैन ऑफ उदयपुर
उदयपुर, दिनांक 11 सितंबर, जिला पावरलिफ्टिंग संघ उदयपुर के तत्वावधान में लव कुश इनडोर स्टेडियम में उदयपुर जिला जूनियर, सीनियर एवं मास्टर पुरुष एवं महिला बेंच प्रेस पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता संपन्न हुई l प्रतियोगिता में “सीनियर स्ट्रांग मैन ऑफ उदयपुर” का खिताब अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी गौरव साहू ने जीता, वहीं “ सीनियर स्ट्रांग वूमेन ऑफ उदयपुर” का खिताब प्राची सोनी ने जीता l जबकि “जूनियर स्ट्रांग मैन, देवेन्द्र नागदा एवं जूनियर स्ट्रांग वूमेन का खिताब माही चौहान ने जीता l
जिला पावरलिफ्टिंग संघ उदयपुर के सचिव विनोद साहू ने बताया कि प्रतियोगिता के बाद आयोजित हुए पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि जिला खेल अधिकारी अजीत कुमार जैन थे, कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान पावरलिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष दिनेश श्रीमाली ने की, विशिष्ट अतिथि समाज सेवी भूषण प्रकाश श्रीमाली, व्यवसायी भूपेंद्र मेनारिया, राजस्थान पावरलिफ्टिंग संघ के सचिव विनोद साहू व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कमलेश शर्मा थे l कार्यक्रम का संचालन चंद्रेश सोनी ने किया l
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे : सीनियर पुरुष वर्ग में 59 किलोग्राम भार वर्ग में स्ट्रोंग मेन बने अन्तेर्राष्ट्रीय खिलाडी गौरव साहू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता, राहुल सिंह भाटी ने रजत पदक व हरीश रावल ने कांस्य पदक जीता l
66 किलोग्राम भार वर्ग में गोविंद सिंह राठौड़ ने स्वर्ण पदक, निर्मल तेली ने रजत पदक जीता l
74 किलोग्राम भार वर्ग में राहिल अहमद शेख ने स्वर्ण पदक, दक्ष प्रकाश श्रीमाली ने रजत पदक व हर्ष नागदा ने कांस्य पदक जीता l
83 किलोग्राम भार वर्ग में संदीप सोनी ने स्वर्ण पदक, सूरज गहलोत ने रजत पदक व शक्ति शर्मा ने कांस्य पदक जीता l
93 किलोग्राम भार वर्ग में आनंद भारद्वाज ने स्वर्ण पदक, मनीष साल्वी ने रजत पदक व चंद्रशेखर सेन ने कांस्य पदक जीता l
105 किलोग्राम भार वर्ग में अनिल सिंह सैनी ने स्वर्ण पदक, 120 किलो भार वर्ग में हार्दिक दवे ने स्वर्ण पदक जीता l
सीनियर महिला वर्ग में 57 किलोग्राम भार वर्ग में नेहा दमानी स्वर्ण पदक, 63 किलोग्राम भार वर्ग में प्राची सोनी ने स्वर्ण पदक, डिंपल राठौर ने रजत पदक व मोनिका नामदेव ने कांस्य पदक जीता l
76 किलोग्राम भार वर्ग में राजकुमारी यादव ने स्वर्ण पदक , पायल नलवाया ने रजत पदक व प्राची खूबचंदानी ने कांस्य पदक जीता l
84 किलोग्राम भार वर्ग में श्रेया सिंह ने स्वर्ण पदक, 84 किलो से अधिक भार वर्ग में सोनिया पालीवाल ने स्वर्ण पदक जीता l
जूनियर पुरुष वर्ग में मिलन सिंह झाला ने स्वर्ण पदक, नितिन सोनी ने रजत पदक, सौरभ राठौर ने कांस्य पदक जीता l
59 किलोग्राम भार वर्ग में गौरव साहू ने जूनियर वर्ग में भी स्वर्ण पदक जीता, जयेश कामोया ने रजत पदक, चित्रांश गंचाल ने कांस्य पदक जीता l
66 किलोग्राम भार वर्ग में निर्मल तेली ने स्वर्ण पदक, भावेश बत्रा ने रजत पदक व रविंद्र ने कांस्य पदक जीता l
74किलोग्राम भार वर्ग में देवेंद्र नागदा ने स्वर्ण पदक, संजय सोनी ने रजत पदक व विकास साहनी ने कांस्य पदक जीता l
83किलोग्राम भार वर्ग में सौरभ मल ने स्वर्ण पदक, मयंक साहू ने रजत पदक व साहिल विरवानी ने कांस्य पदक जीता l
93 किलोग्राम भार वर्ग में विशाल प्रजापत ने स्वर्ण पदक, चंद्रशेखर सेन ने रजत पदक व प्रिंस श्रीमाली ने कांस्य पदक जीता l
105 किलोग्राम भार वर्ग में हर्ष सिंह ने स्वर्ण पदक , 120 किलोग्राम भार वर्ग में कुशाग्र गुर्जर ने स्वर्ण पदक व हार्दिक दवे ने रजत पदक जीता l
जूनियर महिला वर्ग में 43 किलोग्राम भार वर्ग में मानसी रावत ने स्वर्ण पदक, 47 किलोग्राम भार वर्ग में प्रमिला कुंवर परमार ने स्वर्ण पदक , 52 किलोग्राम भार वर्ग में कीर्ति चौहान ने स्वर्ण पदक जीता l
57 किलोग्राम भार वर्ग में माही चौहान ने स्वर्ण पदक , कीर्ति सोनी ने रजत पदक व गजल भटनागर ने कांस्य पदक जीता l
63 किलोग्राम भार वर्ग में प्राची सोनी ने स्वर्ण पदक, तनिष्क पटवा ने रजत पदक जीता l
76 किलोग्राम भार वर्ग में यशस्विनी रेखिता ने स्वर्ण पदक जीता l
84 किलोग्राम भार वर्ग में श्रेया सिंह ने स्वर्ण पदक , 84 किलो से अधिक भार वर्ग में सोनिया पालीवाल ने स्वर्ण पदक जीता l
मास्टर वर्ग में 74 किलोग्राम मास्टर टू में राहिल शेख ने स्वर्ण पदक ,83 किलोग्राम मास्टर थ्री में ओम सिंह चौहान ने स्वर्ण पदक ,93 किलोग्राम मास्टर वन में आनंद भारद्वाज ने स्वर्ण पदक ,93 किलोग्राम मास्टर थ्री में दिनेश व्यास ने स्वर्ण पदक , 105 किलो मास्टर वन में विजय हासिजा ने स्वर्ण पदक, 105 किलो मास्टर टू में धीरेन्द्र सिंह ने स्वर्ण पदक जीता l महिला मास्टर वर्ग में 69 किलोग्राम भार वर्ग में पायल नलवाया ने स्वर्ण पदक , 76 किलो भार वर्ग में प्राची खुबचंदानी ने स्वर्ण पदक जीता l वही इस अवसर पर विकलांग खिलाड़ी हितेश गमेती को भी बेंच प्रेस में अच्छा प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया गया l प्रतियोगिता के आधार पर उदयपुर टीम का चयन किया जाएगा चयनित टीम 15 से 16 सितंबर को फलोदी में होने वाली राजस्थान राज्य बेंच प्रेस चैंपियनशिप में भाग लेगी l