राष्ट्रीय स्तर पर उदयपुर के ग्रैपलरो का 18 पदको पर कब्जा
उदयपुर. उदयपुर ग्रैपलिंग रेसलिंग कमेटी के महासचिव तुषार मेहता ने बताया कि 8 सितंबर से 11 सितंबर तक एम.डी. युनिवर्सिटी रोहतक में तीसरी राष्ट्रीय सब जूनियर ग्रैपलिंग रेसलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे राजस्थान ने कुल 45 पदक जीते जिसमे 18 पदक मेवाड़ के लड़ाकों ने जीते।
इसमें राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता टीम कोच मांगीलाल सालवी के नेतृत्व में अपना शानदार और बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए उदयपुर जिले का नाम करवाया। मेहता ने बताया कि विभिन्न आयु व भार वर्ग की श्रेणी में बालक व बालिकाओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया.
इसमें हर्ष जैन ने दो स्वर्ण, प्रत्यक्ष बोलिया ने दो स्वर्ण पदक, तन्वी जैन ने स्वर्ण व रजत, आशी लश्कार ने स्वर्ण व रजत, अंजना वैष्णव ने स्वर्ण व रजत, हिषिता जैन ने स्वर्ण व कांस्य, नयन पंडवाला ने स्वर्ण, अली असगर सलुंबर वाला ने रजत व कांस्य, विजयंत गढ़वाल, निश्चय गेहलोत, नील परमार ने कांस्य पदक मेवाड़ को दिला कर देश में मेवाड़ का नाम रोशन किया।
टीम के उदयपुर लौटते ही सुबह उदयपुर ग्रैपलिंग कमेटी की अधिकारी पायल मेहता, रुक्मणि लोहार, कपिल टांक एवं खिलाड़ियों के परिजनों ने रेलवे स्टेशन पर खिलाड़ियों का माला पहना कर जोरदार स्वागत किया।