घर के बाड़े में उगा दिए गांजे के 120 पौधे, पुलिस ने किया गिरफ्तार

 घर के बाड़े में उगा दिए गांजे के 120 पौधे, पुलिस ने किया गिरफ्तार

उदयपुर ज़िले की खेरोदा थाना पुलिस ने एक अभियुक्त को अपने घर में अवैध गांजे के पौधे उगाने के आरोप में गिरफ्तार किया है, अभियुक्त से कुल 120 पौधे जिनका वजन 86 किलोग्राम था जब्त किये गए.

जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर विकास शर्मा द्वारा अवैध मादक पदार्थो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत महेन्द्र कुमार पारीक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण व रवीन्द्र प्रताप सिंह वृताधिकारी वृत वल्लभनगर के सुपरविजन में प्रवीण सिंह थानाधिकारी, खेरोदा मय टीम द्वारा कार्यवाही की गई.

थानाधिकारी प्रवीण सिंह ने बताया कि अभियुक्त नवल राम पिता लिम्बा निवासी गांव मानपुरा, रातारेला ने अपने घर के पीछे बाड़े में गांजे के पौधे उगाये थे. जिसकी सूचना पर पुलिस टीम ने घर पर दबिश दी एवं अवैध पौधों को बरामद किया.

अभियुक्त को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।

पुलिस टीम:  थानाधिकारी प्रवीणसिंह राजपुरोहित, कांस्टेबल पुरणमल, नरेश, राजेन्द्र, महिला कांस्टेबल संगीता

Related post