तृतीय जिला स्तरीय किक बॉक्सिंग स्तरीय प्रतियोगिता संपन्न

 तृतीय जिला स्तरीय किक बॉक्सिंग स्तरीय प्रतियोगिता संपन्न

दिनांक 22 अप्रैल शनिवार को जिला स्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता गायरियावास स्थित अभिनव स्कूल में आयोजित की गई। जिला सचिव पंकज चौधरी ने बताया कि उदयपुर की अलग अलग 9 एकेडमी के 170 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया।

जिला स्तरीय प्रतियोगिता के सभी पदक विजेता खिलाड़ी मई माह में होने जा रही राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में उदयपुर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि अभिनव स्कूल के डायरेक्टर सुरेंद्र रावल रहे।

उदयपुर किक बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष डॉ हीरेंद्र कटारिया के अनुसार प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आरसीकेके मार्शल आर्ट्स, द्वितीय स्थान पर वूमेन सेल्फ डिफेंस एकेडमी, तृतीय स्थान पर मातृभूमि मार्शल आर्ट्स और चतुर्थ स्थान पर केवीएस एकेडमी रही।

इस अवसर पर मोहन लाल सुखाडिया विश्वविद्यालय की विमला कुंवर व हीताक्षी दवे को ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने पर सम्मानित किया गया।

भव्यराज, विहाना मेनारिया, वान्या दीक्षित, क्षितिज मेनारिया, कुलदीप राठौड़, यश बंसल, प्रिंशल आचार्य, जतिन पटेल, ध्रुव धाबाई, देवांशी पाठक, रुद्र एस पिल्लई, खुशवीर सिंह, रोहित डांगी, भावेश दमामी, देवराज सिंह, गर्विश जैन, काव्या व्यास, इशिका बापना, विश्वा, प्रहर्श जैन, सोनाक्षी सिंह, मृणाल, विमला कुंवर, नागेंद्र, आशीष जैन समेत 100 से अधिक खिलाड़ियों ने अपने अपने आयु व भार वर्ग में पदक जीते।

Related post