एडवोकेट निर्मल कुमार पंडित टूर्नामेंट संरक्षक मनोनित

 एडवोकेट निर्मल कुमार पंडित टूर्नामेंट संरक्षक मनोनित

दिनांक 12 से 14 मई को खेल गांव में आयोजित होने जा रहे चतुर्थ राज्य स्तरीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता की रूपरेखा तय करने हेतु अंबामाता स्थित जिला संघ के कार्यालय में संघ के अधिकारियों को मीटिंग रखी गई। जिसमें सर्वसम्मति से राजस्थान हाईकोर्ट के विख्यात अधिवक्ता निर्मल कुमार पंडित को टूर्नामेंट संरक्षक मनोनित किया गया।

इस अवसर पर अधिवक्ता पंडित ने बताया कि शहर वासियों के लिए ये बहुत गर्व की बात है कि उदयपुर संघ को एक बार फिर राज्य की मेजबानी करने का अवसर मिला है।

अधिवक्ता के अनुसार आयोजन में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रखी जायेगी। मीटिंग में मौजूद जिला अध्यक्ष डॉ हीरंद्र कटारिया, सचिव पंकज चौधरी, उपाध्यक्ष आशीष शर्मा, उपसचिव ललित वैरागी, मानव अधिकार युवा संगठन (भारत)के जिलाध्यक्ष प्रशासनिक ललित कटारिया व जिला अध्यक्ष युवा अनुज दीक्षित ने अधिवक्ता को संरक्षक बनाए जाने पर हर्ष व्यक्त किया, साथ ही आयोजन की तैयारियों हेतु आगामी 7 दिवस की रूपरेखा तय की और दिनांक 3 मई से 9 मई तक गायरियावास स्थित अभिनव स्कूल में उदयपुर टीम के लिए 7 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर की घोषणा की।

Related post