अंतर विद्यालयी क्रिकेट टूर्नामेंट: सेंट ग्रिगोरियस से हारा सेंट मेथ्यूज, रॉकवुड्स ने पछाड़ा रेयान इंटरनेशनल को
सीपीएस की मेजबानी में चल रहे अंतर विद्यालयी अंडर सिक्सटीन इन्विटेशनल टूर्नामेंट के चौथे दिन के पेहले मैच में सेंट ग्रिगोरियस स्कुल ने सेंट मेथ्यूज स्कूल को 129 रन से हराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सेंट ग्रिगोरियस ने निर्धारित 20 ओवर में 224 बनाए जिसमें अवचल सिंह ने 86 एवं अरहम ने 53 रन बनाए। लक्ष्य का पिछा करते हुए सेंट मेथ्यूज की टीम 95 रन पर ही आॅल आउट हो गयी।
इसी क्रम में दूसरा मैच राॅकवुडस हाई स्कूल और रेयान इन्टरनेशनल स्कुल के बीच खेला गया। जिसमें रॉकवुड्स हाई स्कूल ने पेहले बल्लेबाजी करते हुए 144 रन बनाए। रॉकवुड्स के अक्ष कुमार ने 38 रनों का योगदान दीया। लक्ष्य का पिछा करते हुए रेयान इन्टरनेशनल की टीम 137 रनों पर सिमट गयी और रॉकवुड्स हाई स्कूल ने शानदार जीत हासिल की ।