फ्री-वर्कशॉप में सीखिए गूगल और व्हाट्सएप की बारीकियां
- टेड-एक्स स्पीकर केवल किशन सीखाएंगे गूगल फॉर्म्स, शीट्स, व्हाट्सएप ऑटोमेशन के गुर
- रोटरी मीन्स बिज़नेस उदयपुर (आरएमबी) द्वारा आयोजित है यह कार्यक्रम
वैश्विक दुनिया की इस बढती और बदलती इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के बीच एक आम मध्यमवर्गीय व्यवसायी लेटेस्ट ट्रेंड और टेक्नोलॉजी से कभी कभी अपने आप को अपडेटेड नहीं रख पता है जिसका प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष नुक्सान व्यवसाय पर होता ही है.
यदि आपको गूगल और व्हाट्सएप द्वारा अपने बिजनेस के लिए कैसे इस्तेमाल करना है सिखाया जाए तो क्या यह एक सुनहरा अवसर नहीं होगा ? वह भी बिना किसी शुल्क के.
रोटरी मीन्स बिज़नेस उदयपुर (आरएमबी) द्वारा एक फ्री ऑनलाइन वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है जिसमे जाने माने ‘बिज़नेस ऑटोमेशन कोच’ और टेड-x स्पीकर केवल किशन गूगल फॉर्म्स, शीट्स, व्हाट्सएप ऑटोमेशन की बारीकियां सिखायेंगे.
आगामी 5 मई को सायं 4 से 6 बजे तक होने वाली इस वर्कशॉप का रजिस्ट्रेशन बिलकुल फ्री है, 2 घंटे चलने वाली यह वर्कशॉप ज़ूम एप के ज़रिये केवल किशन द्वारा ली जाएगी.
यदि आप एक माध्यम या छोटे व्यवसायी है, या किसी कंपनी में मेनेजर एग्जीक्यूटिव पद पर कार्यरत है जिसमे सेल्स, मार्केटिंग, एचआर, एडमिन या ऑपरेशन देखते है तो इस वर्कशॉप को मिस न करें
आप इस लिंक के द्ववारा अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है https://kewal.co/RMB