गुजरात ले जाई जा रही 3 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त
ज़िले की टीडी थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए करीब 3 लाख रूपये की अवैध अंग्रेजी शराब के 40 कार्टून और एक एसयूवी गाडी सहित जब्त किया है.
थानाधिकारी कमलेन्द्रसिह ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली थी की एक फॉच्र्यूनर कार उदयपुर से अहमदाबाद की तरफ जा रही है जिसमें अवैध शराब हो सकती है। जिस पर नाकाबंदी शुरू की गई.
सिंह ने बताया कि नाकाबन्दी के दौरान बताई गई फॉच्र्यूनर कार नाकाबन्दी तोडकर जाने लगी। जिस पर पुलिस टीम द्वारा पीछा कर रुकवाने का प्रयास किया तो चालक गाडी को टीडी नाल से यू टर्न लेकर वापस उदयपुर की ओर भगा ले गया तथा बोरिकुआ फला नाल में गाडी को खडी कर चालक व एक अन्य व्यक्ति पहाडों की तरफ भाग गये।
गाडी के अंदर राजस्थान निर्मित अंग्रेजी शराब के कुल 40कार्टून मिले जिसे जब्त किया गया। मामले में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जावर माईन्स थानाधिकारी रमेष चन्द्र द्वारा किया जा रहा है ।