Digiqole Ad Digiqole Ad

अपहरण का मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

 अपहरण का मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

सविना पुलिस ने कुछ दिनों पहले क्षेत्र में एक युवक के अपहरण के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसी मामले में पूर्व में 5 अभियुक्त गिरफ्तार हो चुके है.

जानकारी के अनुसार पुलिस ने मुख्य आरोपी गुल बहादुर खान निवासी पलटन मोहल्ला सराड़ा को आज उदयपुर की बरकत कॉलोनी से पकड़ा, आरोपी के पास एक पिस्टल और चार जिंदा कारतूस भी बरामद हुए.

10 नवम्बर को प्रार्थिया शमीना बानू ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि कुछ अज्ञात लोग उसके भाई जावेद का अपहरण करके ले गए है और कुछ दिनों पहले जावेद के पास फिरौती के लिए फ़ोन भी आया था. सविना थानाधिकारी राविन्द्र चारण ने टीम के साथ अभियुक्तों की तलाश की जिसके बाद 5 बदमाशो को पहले गिरफ्तार किया गया, जबकि मुख्य आरोपी फरार था.

पुलिस को सूचना मिली थी कि गुल बहादुर बरकत कॉलोनी की तरफ गुम रहा है जिसके बाद टीम ने कार्यवाही करते हुए आरोपी को पकड़ा और तलाशी के दौरान उसके पास एक पिस्टल और चारा जिंदा कारतूस भी बरामद हुए.  

अभियुक्त सराड़ा थाने का हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ उदयपुर के विभिन्न थानों में 10 प्रकरण दर्ज है

टीम – सुनील चावला उप निरीक्षक, हेड कांस्टेबल सुनील बिश्नोई, कांस्टेबल भगवतीलाल, लालुराम.   

विशेष भूमिका सुनील बिश्नोई हेड कांस्टेबल, तथा भगवती लाल कांस्टेबल.

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *