Digiqole Ad Digiqole Ad

राज्यमंत्री अशोक चांदना का उदयपुर दौरा

 राज्यमंत्री अशोक चांदना का उदयपुर दौरा
  • अंतर महाविद्यालय हॉकी प्रतियोगिता के समापन समारोह में हुए शरीक
  • मंत्री चांदना ने फुटबॉल में गोल कर खिलाड़ियों को लक्ष्य की ओर बढ़ने को किया प्रेरित
  • ओपन थिएटर का किया शुभारंभ

उदयपुर, 4 दिसंबर। युवा मामले एवं खेल, कौशल, नियोजन तथा जनसंपर्क राज्यमंत्री अशोक चांदना शनिवार को उदयपुर दौरे पर रहे। वे उदयपुर के एमबी मैदान में मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के तत्वावधान में क्रीड़ा मंडल द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय हॉकी प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शरीक हुए।

प्रतियोगिता वल्लभनगर के दिवंगत विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत की स्मृति में आयोजित हो रही है।

राज्यमंत्री चांदना ने दिवंगत विधायक शक्तावत को नमन करते हुए उनकी उपलब्धियों को अविस्मरणीय बताया। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग ले रहे सभी खिलाडियों को बधाई दी और कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से हमें खेल भावना से आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।

मंत्री चांदना ने मैदान में खिलाड़ियों से चर्चा करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया और स्वयं ने फुटबॉल को किक मारकर गोल करते हुए हर खिलाड़ी को अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में प्रोफेसर अमेरिका सिंह ने प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी और मंत्री व अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए विश्वविद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।

वल्लभनगर विधायक प्रीति शक्तावत ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी एवं श्रेष्ठ आयोजन के लिए विश्वविद्यालय की टीम का आभार जताया। इस अवसर पर अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, समाजसेवी, विश्वविद्यालय के प्रोफेसर्स एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

इससे पहले मंत्री सहित अन्य अतिथियों ने सुखाड़िया विश्वविद्यालय में संविधान पार्क का अवलोकन किया।


खेल मंत्री ने किया ओपन थिएटर का शुभारंभ

खेल मंत्री अशोक चांदना ने शनिवार को विश्वविद्यालय के ओपन थिएटर का भी उद्घाटन किया एवं संविधान पार्क का अवलोकन कर पार्क को देश व राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर की एक अमूल्य व अनोखी मिसाल बताया। इस दौरान वल्लभनगर विधायक श्रीमती प्रीति गजेंद्र सिंह भी उनके साथ थी।

संविधान पार्क में कुलपति प्रोफ़ेसर अमेरिका ने शॉल ओढ़ाकर अतिथियों का स्वागत किया व पार्क के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी।

प्रोफेसर सिंह ने विश्वविद्यालय के ओपन थिएटर एवं इस पर होने वाले विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बारे में भी जानकारी देते हुए कहा कि इस प्रकार के ओपन थिएटर भारत के कुछ प्रमुख विश्वविद्यालयों में ही स्थित है।

यहां पर विश्वविद्यालय के कला, संगीत एवं सांस्कृतिक के विभिन्न कार्यक्रमों  आयोजित किए जाएंगे। विश्व विद्यालय के डीन पीजी प्रोफेसर मदन सिंह राठौड़, विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर प्रो बी एल वर्मा, विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ पीएस राजपूत, डॉ गिरिराज सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *