स्कूटी चोरी के आरोप में बाल अपचारी डीटेन, 5 वाहन बरामद  

 स्कूटी चोरी के आरोप में बाल अपचारी डीटेन, 5 वाहन बरामद  

सूरजपोल थाना पुलिस ने दुपहिया वाहन चोरी के आरोप में एक बाल अपचारी को डीटेन कर उसके द्वारा चुराई 5 स्कूटी बरामदी की है.

जानकारी के अनुसार प्रार्थी वेदांत निवासी शिवाजी नगर उदियापोल ने अपनी एक्टिवा चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी जिसपर अनुसन्धान शुरू किया गया, गुप्त तंत्र के सहयोग से नाकाबंदी के दौरान एक बाल अपचारी को चुराई हुई स्कूटी के साथ डीटेन किया.

पूछताछ में बाल अपचारी ने उसके द्वारा चुराए अन्य 4 वाहनो के बारे में भी बताया जिसे पुलिस ने बरामद किया.  बाल अपचारी को बाद अनुसंधान किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया। जहाँ से बाल अपचारी को बाल सम्प्रेषण गृह भेजा गया।

टीमः-हेड कांस्टेबल  तेजसिंह, कांस्टेबल प्रवीण कुमार व कमलेश

विशेष भुमिकाः- प्रवीण कुमार कानि

Related post