‘कल्पना पिशाच’ नाट्य संध्या का मंचन 3 अप्रेल को

 ‘कल्पना पिशाच’ नाट्य संध्या का मंचन 3 अप्रेल को

शिल्पग्राम में मासिक नाट्य संध्या ‘रंगशाला’

उदयपुर, 3 अप्रेल 2022। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में रंगशाला मासिक नाट्य प्रस्तुति के अंतर्गत लेखक रिज़वान ज़हीर उस्मान का नाटक ‘कल्पना पिशाच’ का मंचन रविवार 3 अप्रेल को सायं 7.00 बजे होगा। इस नाट्य प्रस्तुति में आगंतुकों के लिए प्रवेश निःशुल्क रहेगा। इस नाटक का निर्देशन सुनील टांक द्वारा किया गया है।

Related post