जिले में अवैध खनन को रोकने में खान विभाग रहा सक्रिय
वित्तीय वर्ष 2021-22 में खान विभाग उदयपुर ने रिकॉर्ड राजस्व प्राप्त किया
उदयपुर, 4 अप्रेल। खान विभाग उदयपुर की टीम में वित्तीय वर्ष 2021-22 में प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 575 करोड़ का राजस्व लक्ष्य प्राप्त किया है जो कि पिछले साल की तुलना में 112 करोड़ रुपये एवं लगभग 24 प्रतिशत ज्यादा है। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा के निर्देशों पर खान विभाग की टीम ने जिले में अवैध खनन को रोकने के साथ ही इस संबंध में प्राप्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण करते हुए यह उपलब्धि हासिल की है।
328 प्रकरण पर 3.95 करोड़ रुपये की राजस्व वसूली
खनि अभियन्ता चन्दन कुमार ने बताया कि इस वर्ष अवैध खनन एवं निर्गमन की शिकायते प्राप्त होने पर खान विभाग द्वारा गोपनीय तरीके से योजनाएं बनाकर विभिन्न स्थानों पर खनिज मेसनरी स्टोन, क्वाटर््ज, फेल्सपार एवं बजरी के अवैध खनन, निर्गमन, परिवहन एवं स्टॉक के कुल 328 प्रकरण बनाये जाकर 3.95 करोड़ रुपये का राजस्व की वसूली की गई है तथा 40 मुकदमें दर्ज करवाये जाकर पूर्णतया अंकुश लगाये जाने के प्रयास किये गये है।
13 प्लाट्स की नीलामी में मिले 21 करोड़
इसके अलावा जिला उदयपुर में इस साल खनिज क्वार्ट्ज व फेल्सपार के गुड़ली (कुराबड़) में 4 प्लॉट, बोड़की (सलूंबर) में 5 प्लॉट तथा बंजारिया (खेरवाड़ा) में खनिज मेसेनरी स्टोन के 4 प्लॉट कुल 13 प्लाट्स की नीलामी की गई, जिसमें लगभग 21 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ है। अतिरिक्त निदेशक (खान) महेश माथुर एवं अधीक्षण खनि अभियन्ता एन.के.बैरवा के कुशल निर्देशन मंे वित्तीय वर्ष 2021-22 के शुरूआत से ही अच्छे तरीके से बेहतर वित्तीय प्रबंधन कर एवं अवैध खनन पर अंकुश लगाकर एवं खनन पट्टों के ऑक्शन कर ही राजस्व वसूली होना संभव हो पाया है।
डीएमएफटी फण्ड से हो रहे है विकास कार्य
जिले में स्वीकृत खनन पट्टों में प्रधान खनिज के खनन पट्टों से प्राप्त रॉयल्टी राशि का 30 प्रतिशत तथा अप्रधान खनिज के खनन पट्टों से 10 प्रतिशत डीएमएफटी फण्ड में जमा होता है, जिसका उपयोग जिले में विभिन्न जनहित एवं विकास कार्यों के लिए किया जाता है। अधिक रॉयल्टी/राजस्व अर्जन पर डीएमएफटी भी उतनी ही प्रतिशत मात्रा में अधिक प्राप्त होता है। इस प्रकार जिले में प्राप्त ट्रस्ट राशि का उपयोग जिला कलक्टर की अध्यक्षता में आयोजित डिस्ट्रीक्ट मिनरल फाउण्डेशन ट्रस्ट की बैठक में योजनाओं को अनुमोदित कराकर इस मद में प्राप्त आय से जिले के खनन प्रभावित क्षेत्रों से संबंधित प्राथमिकताओं पर कार्य कर जिले का समुचित विकास किया जा रहा है।
डीएफएफटी से एमबी हॉस्पीटल को मिली 15 करोड़ की 3.0 टेस्ला एमआरआई मशीन
जिला प्रशासन के प्रयासों से डीएमएफडी फण्ड में उदयपुर जिले में सबसे बडा कार्य महाराणा भूपाल चिकित्सालय परिसर में लगभग 15 करोड़ की 3.0 टेस्ला एमआरआई मशीन की स्थापना की गई, जिससे सम्पूर्ण जिले एवं अन्य जिलों/प्रदेशों से आये हुए मरीजों को स्वास्थ्य लाभ में सहायता मिलेगी।
80 हजार पौधे लगाये
खान विभाग द्वारा मैसर्स हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के जावर माइंस क्षेत्र, आरएसएमएमएल के झामर कोटड़ा माइंस क्षेत्र तथा विभिन्न खनन एसोसिएशनों तथा पट्टेधारियों के सहयोग से जिले में लगभग 80 हजार पौधे लगाये गये हैं, जिससे पर्यावरण के संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा।