10 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त की, आरोपी गिरफ्तार

 10 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त की, आरोपी गिरफ्तार

उदयपुर. गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने अहमदाबाद हाईवे पर कारवाई करते हुए एक ट्रक कंटेनर से 10 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त की और ड्राइवर को गिरफ्तार किया. थानाधिकारी राव अजय सिंह ने बताया कि गोवर्धनविलास मय टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग 48 स्थित काया गांव में हाईवे पर पुल के पास नाकाबंदी के दौरान एक कंटेनर ट्रक काया बलिचा की तरफ से आते हुए दिखाई दी।

जिसको पुलिस जाप्ता द्वारा रूकवाने का प्रयास किया तो वाहन को तेज गति से भगाने लगा। जिसको पुलिस टीम द्वारा सरकारी जीप आगे लगाकर उक्त कंटेनर ट्रक को बमुश्किल रूकवाया। कंटेनर ट्रक चालक का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम ब्यावर निवासी अशोक सिंह बताया। कंटेनर ट्रक चालक अशोक को कंटेनर ट्रक में भरे माल के बारे में पूछा तो आना-कानी करते हुए माल के बारे में कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया। 

जिस पर उक्त वाहन में भरे माल की बिल्टी एवं वाहन के दस्तावेज चैक किया गया ता उक्त बिल्टी के अनुसार कंटेनर ट्रक बिलासपुर हरियाणा से निवडी मुम्बई जाना बताया। पुलिस टीम द्वारा उक्त कंटेनर ट्रक की तलाशी हेतु कंटेनर ट्रक के कंटेनर को गेट खोलकर देखा तो कटेनर ट्रक के अन्दर अंग्रेजी शराब की विभिन्न ब्रांड के कार्टन भरे नजर आये। मौके पर कंटेनर ट्रक में से अवैध अंग्रेजी शराब के कार्टन को जब्त किया गया। अवैध अंग्रेजी शराब की गिनती की गई तो विभिन्न ब्रांड की 102 कार्टन निकली। कार्यवाही करने में हेड कांस्टेबल गणेश सिंह, भगवती लाल, जितेन्द्र कुमार, कांस्टेबल दिनेश सिंह हेमंत और चालक मणिलाल थे।

Related post