भारी मात्रा में मादक पदार्थ और हथियारों के साथ 3 गिरफ्तार
प्रतापनगर थाना पुलिस एवं डीएसटी द्वारा की गई दो अलग अलग कार्यवाही में अवैध हथियार एवं मादक पदार्थो के साथ तीन बदमाशो को गिरफ्तार किया है. पकडे गए आरोपियों में से एक शिवपाल सिंह जोधपुर ज़िले का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर है एवं कई मामलो में वांछित है.
थानाधिकारी हिमांशु सिंह ने बताया कि आरोपियों से कुल 37 ग्राम एमएमडीए, 20 ग्राम गांजा, तीन लोडेड पिस्टल एवं मादक पदार्थो की खरीद फरोख्त की राशि लगभग 2.94 लाख बरामद हुए है.
जानकारी के अनुसार प्रतापनगर थानाधिकारी हिमांशु सिंह राजावत एवं डीएसटी प्रभारी दर्शन सिंह के नेत्रत्व में मुखबिर की सूचना पर टीम द्वारा कार्यवाही में राहुल दमामी (20) निवासी फालना, गणपत चौधरी (25) निवासी फालना हाल ढीकली को 37 ग्राम एमएमडीए, 20 ग्राम गांजा, 2 लोडेड पिस्टल और नकद 2.94 लाख रूपये के साथ पकड़ा.
इसी तरह एक ही दिन में की गई अन्य कार्यवाही में जोधपुर के एक हार्डकोर बदमाश शिवपाल सिंह को एक पिस्टल और दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. आरोपी कई मामलो में वांछित है जिसमे पुलिस पर फायरिंग करने जैसे जग्न्य अपराध शामिल है.
वहीँ अभियुक्त शिवपाल जोधपुर के लूणी थाना का हिस्ट्रीशीटर है एवं उसपे 19 प्रकरण दर्ज है. वह उदयपुर में फरारी काट रहा था