चोरी का आरोपी गिरफ्तार, बाइक बरामद

उदयपुर. अम्बामाता थाना पुलिस ने बाइक चोरी की रिपोर्ट पर कार्यवाही करते हुए बाइक चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया है और चोरी की बाइक को भी जब्त किया है. थानाधिकारी हनवंत सिंह ने बताया कि 4 अगस्त को परिवादी ने रिपोर्ट दी थी कि सुखाडिया सर्कल के पास खाने के स्टोल के वहा बाइक खड़ी की थी. यह रात करीब 9.15 की बात है. जब 15 मिनट पद 9.30 भी स्टोल से बाहर आया तो बाइक नहीं थी. कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा बाइक चोरी कर ली.

उन्होंने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक भूवन भूषण यादव के दिशा निर्देशो से सम्पती सम्बंधी दर्ज प्रकरणों की बढ़ती घटनाओ को देखते हुये अपराधीयों के ठिकानो पर दबिश देकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये. इस पर बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज की और टीम गठित की गई. टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर आरोपी बीकानेर बीछवाल निवासी विकास जाट को गिरफ्तार किया. साथ ही आरोपी से चोरी की गई बाइक को बरामद किया. आरोपी को बाद अनुसंधान न्यायालय में पेश किया.

Related post