उदयपुर के युग ने पहले दिन जीता राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक 

 उदयपुर के युग ने पहले दिन जीता राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक 

उदयपुर. राष्ट्रीय जूनियर-सब जूनियर तैराकी प्रतियोगिता उडीसा के भुवनेश्वर में चल रही है. इसमें पहले ही दिन युग चेलानी ने 400 मीटर फ्री स्टाईल में स्वर्ण पदक प्राप्त करते हुए उदयपुर जिले के साथ साथ राजस्थान की मेडल में खाता खोला. राजस्थान तैराकी संघ के सचिव विनोद सनाढ्य ने बताया की युग ने 4ः04.45 का समय निकालते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा किया।

महाराणा प्रताप खेलगांव के तैराकी प्रशिक्षक महेश पालीवाल ने बताया कि प्रातः हीट में युग छट्टे स्थान पर था और सायं फाइनल में अपना जोश दिखाते हुए स्वर्ण पर कब्जा जमाया। युग ने पूर्व में भी राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर रखे है। पालीवाल ने बताया की युग गत कई वर्षाे से महाराणा प्रताप खेलगांव में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। आज उसी मेहनत की सफलताऐ निरन्तर युग को मिल रही है। अभी युग के चार इवेन्ट शेष है जिसमें और भी मेडल जीतने की पुरी संभावना है। 

इस उपलब्धि पर प्रभारी खेल अधिकारी महाराणा प्रताप खेलगांव ललित सिंह झाला, जिला खेल अधिकारी, उदयपुर सुनीता भंडारी, राजमसंद तैराकी संघ सचिव मुकेश पालीवाल, कोषाध्यक्ष गोविंद सनाढ्य ने बधाईया दी।

Related post