वृद्ध को ऑटो में बैठा कर 50 हज़ार चुराने वाला गिरफ्तार

 वृद्ध को ऑटो में बैठा कर 50 हज़ार चुराने वाला गिरफ्तार

एक वृद्ध को धोखे से ऑटो में बिठा कर 50,000रु नकद चुराने के मामले में वांछित मुख्य अभियुक्त को गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर दिया है.

मामला 25 नवम्बर का है जब पीड़ित वृद्ध रामपुरा निवासी भीमराज रामपुरा चौराहे से लम्बे ऑटो में बैठे फिर चेतक सर्किल उतर उदियापोल बस स्टैंड के लिए उसी रूट का लम्बा ऑटो पकड़ ही रहे थे कि दो लोग एक छोटे ऑटो में आये और उदियापोल तक 20रु में छोड़ने की बात कही, तो भीमराज उसी में बैठ गए. उदियापोल पहुँचने पर ऑटो चालक ने कहा कि वह पारस तक वैसे ही जा रहा है तो उन्हें भी छोड़ देगा.

ऑटो वाले युवक वृद्ध को राजस्थान हॉस्पिटल गोवर्धन विलास के पीछे ले जा कर उतार दिया. थोडा आगे जाने पर जब बैग चेक किया तो उसमे राखी 50 हज़ार की नकदी गायब मिली. पीड़ित ने तुरंत पुलिस में मामला दर्ज करवाया जिसके बाद 1 दिसम्बर को आबिद शाह को गिरफ्तार किया गया. वही दूसरा और मुख्य अभियुक्त संजय मीणा उर्फ़ चीबा को 16 दिसम्बर को गिरफ्तार किया.

पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार संजय मीणा हिस्ट्रीशीटर है जिसके ऊपर करीब 8 प्रकरण दर्ज है.

पुलिस टीम: किशोर सिंह स उ नि, हेड कांस्टेबल गणेश सिंह, कांस्टेबल दिनेश सिंह, राजेंद्र सिंह

Related post